इमरान के करीबी का बड़ा दावा: असीम मुनीर ने ‘प्लान के तहत’ कराया पहलगाम हमला, भारत-पाक टकराव भड़काने का आरोप
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के बीच जारी टकराव अब खुले आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है। इमरान खान के करीबी सहयोगी और पाकिस्तानी-अमेरिकी पॉलिटिकल एक्टिविस्ट सलमान अहमद ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की प्लानिंग थी।
पहलगाम हमले पर फिर उठी उंगली
सलमान अहमद के अनुसार, जनरल मुनीर ने यह हमला इसलिए करवाया ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव भड़के। उनका दावा है कि मुनीर इस टकराव का इस्तेमाल अपने प्रभाव, पद और प्रतिष्ठा बढ़ाने में करना चाहते थे।
CNN-News18 से बातचीत के दौरान सलमान अहमद ने कहा,“पहलगाम हमला एक सुनियोजित कार्रवाई थी। मुनीर चाहते थे कि भारत जवाब दे, हालात बिगड़ें और वह खुद को फील्ड मार्शल के रूप ...









