पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली जनरल बने असीम मुनीर, पहले CDF के रूप में ताजपोशी; शहबाज सरकार की पकड़ कमजोर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सत्ता और सैन्य संरचना के समीकरणों में बड़ा बदलाव करते हुए फील्ड मार्शल असीम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गुरुवार देर शाम आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। मुनीर अगले 5 वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे CDF के साथ-साथ चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) का पद भी संभालते रहेंगे—यानी पाकिस्तान की सेना की तमाम कमान अब एक ही व्यक्ति के हाथों में केंद्रित हो गई है।
सियासी सौदेबाज़ी के बाद हुआ फैसला
सूत्रों के मुताबिक, मुनीर की नियुक्ति में कई हफ्तों की राजनीतिक बातचीत और पर्दे के पीछे गहन सौदेबाज़ी चली। CNN-News18 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि शरीफ परिवार और सेना के शीर्ष नेतृत्व के बीच खींचतान की वजह से ताजपोशी में देरी हो रही थी।
रिपोर्ट ...









