Wednesday, January 7

अयोध्या में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद का स्वर्ण जयंती समारोह सम्पन्न: स्वर्ण जयंती वर्ष की घोषणा

अयोध्या में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद का स्वर्ण जयंती समारोह सम्पन्न, ‘स्वर्ण जयंती वर्ष’ की घोषणा

This slideshow requires JavaScript.

जैन युवा परिषद ने स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने की की घोषणा,अयोध्या में ऐतिहासिक आयोजन

अयोध्या में 31 फीट भगवान ऋषभदेव प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक, जैन युवा परिषद का स्वर्ण जयंती समारोह

युवा परिषद स्वर्ण जयंती वर्ष की औपचारिक घोषणा,देश-विदेश की शाखाओं की सहभागिता

अयोध्या | ज्ञानप्रवाह न्युज,३ जनवरी 2026- अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद का 50वां स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस शाश्वत तीर्थ अयोध्या में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह ऐतिहासिक समारोह दिव्यशक्ति भारतगौरव गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के पावन सान्निध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूज्य माताजी ने देशभर के युवाओं को संदेश देते हुए समाज, संस्कृति और धर्म के संरक्षण हेतु अपनी ऊर्जा के सदुपयोग का आह्वान किया।

समारोह की विशेष उपलब्धि के रूप में युवा परिषद की मार्गदर्शिका प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी ने 1 जनवरी 2026 से 1 जनवरी 2027 तक “युवा परिषद स्वर्ण जयंती वर्ष” मनाने की घोषणा की। उन्होंने समस्त युवा परिषद शाखाओं को इस एक वर्ष को सेवा, संस्कार, साधना और संगठनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विशेष रूप से मनाने की प्रेरणा दी।
31 फुट भगवान ऋषभदेव प्रतिमा का भव्य महामस्तकाभिषेक
स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत अयोध्या में विराजमान 31 फुट ऊँची भगवान ऋषभदेव की दिव्य प्रतिमा का पंचामृत महामस्तकाभिषेक सम्पन्न हुआ। यह महामस्तकाभिषेक 50 किलो दूध एवं विभिन्न सर्वोषधियों के साथ किया गया, साथ ही शांतिधारा भी संपन्न हुई। इस पुण्य कार्य का सौभाग्य विशेष रूप से श्री कमल कासलीवाल (मुंबई) को प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन
इस अवसर पर देश-विदेश की विभिन्न युवा परिषद शाखाओं ने भगवान ऋषभदेव ज़ूम चैनल के माध्यम से सामूहिक ऑनलाइन दीप प्रज्ज्वलन किया। पदाधिकारी एवं सदस्य अपने-अपने स्थानीय जिनमंदिरों, कार्यालयों एवं सामाजिक स्थलों पर एकत्रित होकर इस आध्यात्मिक आयोजन से जुड़े।
अयोध्या में पूज्य माताजी के समक्ष यह दीप प्रज्ज्वलन युवा परिषद के परामर्श प्रमुख कर्मयोगी पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन, केन्द्रीय संगठन मंत्री श्री निधेश जैन (टिकैतनगर), गौरव अध्यक्ष श्री कमल कुमार कासलीवाल (मुंबई) सहित लखनऊ, बाराबंकी, महमूदाबाद, टिकैतनगर एवं दिल्ली से अनेक पदाधिकारी एवं विशिष्ट युवा साथी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त दिल्ली, वैशाली, अमेरिका (न्यू जर्सी व नार्थ कैरोलिना), जयपुर, हैदराबाद, कोल्हापुर, बड़वानी, अकोला, संभाजीनगर सहित देश-विदेश की अनेक शाखाओं ने ऑनलाइन माध्यम से दीप प्रज्ज्वलन कर सहभागिता निभाई।


आशीर्वचन: युवाओं को धर्म और समाज से जोड़ने का संदेश
पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि युवा परिषद जैसे संगठन युवाओं को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपनी शक्ति का उपयोग समाज और धर्म के विकास हेतु करने का आह्वान किया।
पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी ने परिषद के इतिहास को स्मरण करते हुए बताया कि 1 जनवरी 1977 को फलटण नगरी में आचार्यरत्न श्री देशभूषण जी महाराज के सान्निध्य में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद की स्थापना हुई थी। तब से यह संस्था निरंतर युवाओं के लिए आदर्श संगठन के रूप में कार्य कर रही है।
5 अप्रैल 2026 को अयोध्या में राष्ट्रीय अधिवेशन की घोषणा
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन ने अपने उद्बोधन में सभी शाखाओं को स्वर्ण जयंती वर्ष को स्थायी स्मृति बनाने हेतु दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन योजनाएँ लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी 5 अप्रैल 2026, रविवार को अयोध्या में पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के 71वें आर्यिका दीक्षा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण समारोह आयोजित करने की घोषणा की।
साथ ही 11 जनवरी 2026 को प्रातः 6 से 8 बजे तक भगवान ऋषभदेव ज़ूम चैनल के माध्यम से पारस टीवी पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने की भी जानकारी दी गई।
युवा परिषद – दक्षिण मुंबई शाखा का गठन
इस अवसर पर गौरव अध्यक्ष श्री कमल कासलीवाल के प्रयासों से युवा परिषद दक्षिण मुंबई शाखा का गठन किया गया। शाखा की जिम्मेदारी श्री संजयराजा जैन (मुंबई) को सौंपी गई, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

देशभर में सेवा एवं तीर्थ यात्राओं का आयोजन

स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर की अनेक शाखाओं द्वारा विविध सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन किए गए।

दिल्ली प्रदेश शाखा द्वारा जरूरतमंदों को ठंड में गर्म कपड़े वितरित किए गए। टिकैतनगर शाखा द्वारा 750 भक्तों को एवं इंदौर शाखा द्वारा 550 भक्तों को सम्मेदशिखरजी तीर्थ यात्रा कराई गई। इसके अतिरिक्त कोटा, कामां, बुंदेलखंड, जयपुर हेरिटेज, ऋषभदेव-केशरियाजी, हटा जी सहित अनेक स्थानों पर स्वर्ण जयंती समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया।

अयोध्या में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद का 50वां स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। स्वर्ण जयंती वर्ष की घोषणा, महामस्तकाभिषेक एवं राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी।

digambar-jain-yuva-parishad-golden-jubilee-ayodhya-2026

Leave a Reply