14 दिसंबर को लुधियाना में निकलेगी भव्य श्री तिरुपति बाला जी रथयात्रा, तैयारियाँ अंतिम चरण में
लुधियाना (विक्रम सैनी)।श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट के तत्वावधान में 14 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर से निकाली जा रही चौथी वैभवशाली श्री तिरुपति बाला जी रथयात्रा की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। भक्तिमय माहौल में लुधियाना शहरवासियों तक भगवान के इस दिव्य उत्सव का ससम्मान निमंत्रण पहुँचाया जा रहा है।
विभिन्न मंदिर समितियाँ और सैकड़ों सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएँ रथयात्रा के सेवाधिकार प्राप्त कर रही हैं। अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं, जहाँ रथयात्रा के आगमन पर भगवान का हरिभक्ति से स्वागत किया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों से सेवाधिकार लेने के लिए लगातार लोग संपर्क कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि पूरा लुधियाना इस दिव्य सेवा का सौभाग्य प्राप्त करने को उत्सुक है।
भगवान श्री तिरुपति बाला जी के विग्रह के दर्शन के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुँच रहे हैं और अपने को धन...









