पंजाब में अकाली दल-बीजेपी गठबंधन जरूरी, कैप्टन अमरिंदर ने यूं ही नहीं फेंका ठहरे पानी में पत्थर
चंडीगढ़: पंजाब में 14 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी और अकाली दल के बीच गठबंधन को जरूरी बताया है। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। हालांकि बीजेपी ने किनारा कर लिया है, लेकिन यह राज्य की रणनीति के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, अकाली दल ने नरम रुख दिखाकर गठबंधन की संभावनाओं को बढ़ा दिया है।
कैप्टन का बीजेपी के लिए फॉर्मूला
कैप्टन अमरिंदर सिंह, जिन्होंने 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, ने एक पॉडकास्ट में कहा कि यदि बीजेपी पंजाब में जनाधार बढ़ाना चाहती है, तो उसे अकेले सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना होगा। उन्होंने गठबंधन को रणनीतिक भूल बताया और कहा कि अकाली दल के साथ लंबे समय तक गठबंधन के कारण बीजेपी केवल कुछ ही सीटें जीत पाई।
अश्विनी शर्मा ने बयान को बताया व्यक्तिगत राय
बीजेपी प...









