Friday, December 19

Madhya Pradesh

MP में Big Cat परिवार पर संकट! बालाघाट में बाघिन की मौत से बढ़ी चिंता
Madhya Pradesh, State

MP में Big Cat परिवार पर संकट! बालाघाट में बाघिन की मौत से बढ़ी चिंता

बालाघाट/मध्य प्रदेश: महज एक हफ्ते में चीता, तेंदुआ और अब बाघ—मध्य प्रदेश में बिग कैट प्रजाति पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बालाघाट जिले के कटंगी इलाके में एक बाघिन का शव मिला है। शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बदबू आने पर ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। यह चार महीने में इस क्षेत्र में दूसरी बाघिन की मौत का मामला है। ग्रामीणों ने शव देखा, वन विभाग को दी सूचनावन विभाग के अनुसार, जिले के कटंगी इलाके में घोड़देव बाबा मंदिर के पास बाघिन सोते हुए दिखाई दी थी। आसपास से आती तेज बदबू के कारण ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो बाघिन मृत पाई गई। तत्परता से वन विभाग को सूचना दी गई। अधिकारियों ने क्षेत्र को किया सीलबाघिन की मौत की जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर SDO सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और आसपास का इलाका सील कर दिया गया। ताकि किसी भी तरह के साक्ष्यों में छेड़छाड़ न ...
युवा कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन, दिया घेराव-चक्काजाम का अल्टीमेटम
Madhya Pradesh, Politics, State

युवा कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन, दिया घेराव-चक्काजाम का अल्टीमेटम

कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के पठारी ब्लॉक में किसानों की लगातार बढ़ती समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस आक्रामक मोड में आ गई है। विदिशा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी और खाद की किल्लत जैसे गंभीर मुद्दों पर आवाज उठाते हुए, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एई) के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में साफ चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो संगठन तहसील और कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के साथ-साथ चक्काजाम करने के लिए बाध्य होगा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है, सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है और खाद की भारी कमी से किसान परेशान हैं। रबी की बुवाई के महत्वपूर्ण समय में ये संकट और गहरा गया है, जिससे किसानों की फसलें जोखिम में पड...
लालबर्रा में स्मार्ट मीटर विवाद बढ़ा: उपभोक्ता के विरोध पर विभाग ने थमाया नोटिस
Madhya Pradesh, State

लालबर्रा में स्मार्ट मीटर विवाद बढ़ा: उपभोक्ता के विरोध पर विभाग ने थमाया नोटिस

लालबर्रा: स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग और उपभोक्ता आमने-सामने आ गए हैं। मोहल्ले में मीटर बदलने आई टीम को जब एक उपभोक्ता ने मना किया, तो विभाग ने उन्हें सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में नोटिस जारी कर दिया। सूत्रों के अनुसार, उपभोक्ता का कहना है कि बिना पूर्व सूचना और बिना अनुमति दिखाए मीटर बदलने की कार्रवाई की गई। विरोध करने पर विभागीय कर्मचारियों ने नोटिस थमा दिया, जिसमें उपभोक्ता को सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि मीटर परिवर्तन से पहले न तो किसी प्रकार का लिखित नोटिस दिया गया और न ही नियामक संस्थाओं (CEA/CSERC) की स्वीकृति प्रदर्शित की गई। उनका यह भी कहना है कि उन्हें सहमति या ऑप्ट-आउट विकल्प उपलब्ध नहीं कराया गया, जबकि विद्युत अधिनियम-2003 के प्रावधान पारदर्शिता सुनिश्चित करने की...
ब्रेकिंग न्यूज़: देवास में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
Madhya Pradesh, State

ब्रेकिंग न्यूज़: देवास में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

देवास (मध्य प्रदेश): लोकायुक्त पुलिस ने सर्किट हाउस में चलाए गए सफल ट्रैप के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी के कब्जे से रिश्वत की नोटें बरामद की गई हैं। सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने कुछ काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान को मजबूती मिली है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूत्रों के बयानों का इंतजार किया जा रहा है।...
ब्राह्मणों के बाद हाईकोर्ट तक, संतोष वर्मा ने पार की हदें: सरकार का सब्र टूटा, IAS की कुर्सी भी जा सकती हैमुनेश्वर कुमार, भोपाल
Madhya Pradesh, State

ब्राह्मणों के बाद हाईकोर्ट तक, संतोष वर्मा ने पार की हदें: सरकार का सब्र टूटा, IAS की कुर्सी भी जा सकती हैमुनेश्वर कुमार, भोपाल

लंबे इंतजार और लगातार चेतावनियों के बाद गुरुवार देर रात सरकार ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उन्हें किसान एवं कृषि कल्याण विभाग के उप सचिव पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में बिना काम के अटैच कर दिया गया। अब उनके पास कार्यालय जाना ही होगा, लेकिन कोई अधिकार या जिम्मेदारी नहीं रहेगी। संतोष वर्मा ने हाल ही में ब्राह्मण समाज और हाईकोर्ट पर विवादित बयान दिए, जिससे सरकार के लिए यह स्थिति असहनीय बन गई। इसके अलावा, उन्होंने एससी-एसटी को हाईकोर्ट सिविल जज न बनने देने का भी आरोप लगाया, जो पूरी तरह बेबुनियाद था। सरकार ने अब केंद्र को उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश भेजने का निर्णय लिया है। उनके खिलाफ पहले से आरोप हैं कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे आईएएस में प्रमोशन लिया था। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी कारण उनका अपर सचिव पद का प्रमोशन रुक गया है। संतोष वर्मा...
मध्य प्रदेश में 40 साल बाद ‘लाल आतंक’ का अंत: आखिरी दो नक्सलियों ने सरेंडर किया, 41 जवानों ने दी शहादत
Madhya Pradesh, State

मध्य प्रदेश में 40 साल बाद ‘लाल आतंक’ का अंत: आखिरी दो नक्सलियों ने सरेंडर किया, 41 जवानों ने दी शहादत

बालाघाट। मध्य प्रदेश अब पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त हो गया है। राज्य में लाल आतंक को खत्म करने की दिशा में आखिरी दो बचे नक्सली दीपक और रोहित ने गुरुवार को बालाघाट के कोरका क्षेत्र में सीआरपीएफ शिविर में हथियार डालकर सरेंडर किया। दीपक पर 29 लाख और रोहित पर 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनके सरेंडर के साथ ही राज्य के नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा। सरेंडर की घटनाओं ने दिया सकारात्मक संदेश सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब मध्य प्रदेश पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त हो गया है। उन्होंने जवानों के साहस और बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को बालाघाट से लाल सलाम को आखिरी सलाम है। सीएम ने यह भी बताया कि पिछले 42 दिनों में एमपी, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जोन में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया, जिन पर कुल 7.75 करोड़ रुपए का इनाम था। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में नक्सलियों के खिलाफ...
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दो बड़े रिसॉर्ट्स पर फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई गंभीर लापरवाही उजागर, गंदगी देखकर दंग रह गए अधिकारी—नोटिस जारी
Madhya Pradesh, State

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दो बड़े रिसॉर्ट्स पर फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई गंभीर लापरवाही उजागर, गंदगी देखकर दंग रह गए अधिकारी—नोटिस जारी

उमरिया। खजुराहो के रिसॉर्ट में हुए फूड पॉइजनिंग प्रकरण के बाद अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दो प्रमुख रिसॉर्ट्स में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। रीवा और शहडोल की उड़नदस्ता टीम ने ताज सफारी और मॉनसून फॉरेस्ट रिसॉर्ट में छापामार कार्रवाई की, जहां कई गंभीर खामियां उजागर हुईं। अधिकारियों ने लापरवाही का स्तर देखकर तत्काल नोटिस जारी किया और बड़ी कार्रवाई की सिफारिश की। ताज सफारी में बिना लाइसेंस बन रही थी ब्रेड निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि ताज सफारी रिसॉर्ट में ब्रेड निर्माण का काम बिना आवश्यक लाइसेंस के किया जा रहा था।इसके अलावा – बार में अल्कोहॉलिक बेवरेज स्टोर और बेचते पाए गए यह गतिविधि फूड लाइसेंस की शर्तों में शामिल नहीं मिस ब्रांडेड दलिया से भोजन तैयार किया जा रहा था लाइसेंस श्रेणी से बाहर खाद्य कारोबार संचालित टीम ने मौके से 5 फूड सैंपल लिए और ...
मोहन सरकार के 2 साल पर ऐतिहासिक उपलब्धि — मध्य प्रदेश नक्सलवाद से हुआ पूरी तरह मुक्त, सीएम बोले: “सरेंडर करो, वरना आखिरी सलाम…”
Madhya Pradesh, State

मोहन सरकार के 2 साल पर ऐतिहासिक उपलब्धि — मध्य प्रदेश नक्सलवाद से हुआ पूरी तरह मुक्त, सीएम बोले: “सरेंडर करो, वरना आखिरी सलाम…”

मध्य प्रदेश ने मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूरे होने से ठीक पहले एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसकी प्रतीक्षा प्रदेश दशकों से कर रहा था। केंद्र सरकार के 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के लक्ष्य से पहले ही एमपी को पूरी तरह नक्सलमुक्त राज्य घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा राज्य के लिए सुरक्षा और विकास के मोर्चे पर एक ऐतिहासिक क्षण है। “सबसे बड़ी उपलब्धि—40 साल पुरानी समस्या का अंत” : सीएम मोहन यादव टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट कहा—“हमने हर फील्ड में काम किया है, लेकिन यदि एक उपलब्धि चुननी हो तो वह है नक्सलवाद का खत्म होना। जो लोग खून-खराबे में शामिल थे, वे या तो खत्म कर दिए गए या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।” उन्होंने बताया कि सरकार की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट थी—“या तो सरेंडर करो और हम तुम्हें मुख्यधारा में लाएँगे, या फिर हमारे जवानों का आखिरी ...
नई नवेली बहू के हाथों बना स्नैक्स खाकर बेहोश हुए 9 ससुराली, लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार — मंदसौर में सनसनीखेज वारदात
Madhya Pradesh, State

नई नवेली बहू के हाथों बना स्नैक्स खाकर बेहोश हुए 9 ससुराली, लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार — मंदसौर में सनसनीखेज वारदात

मंदसौर। नंदवेल गांव में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। शादी के महज 20 दिन बाद नई बहू ज्योति ने अपने ही ससुराल वालों को जहर देकर बेहोश कर दिया और मौका पाकर लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। इस वारदात के बाद पूरा गांव दहशत में है और पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है। शादी के बाद दिखी संस्कारी, 20 दिन में बदल गई तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली ज्योति की शादी 20 नवंबर को मंदसौर के युवक से कराई गई थी।रिश्ता एक बिचौलिए के माध्यम से तय हुआ था और परिवार ने शादी में करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए थे। रिश्तेदारों का कहना है कि शुरुआत में ज्योति बहुत संस्कारी, मिलनसार और आज्ञाकारी दिखती थी। धीरे-धीरे उसने घरवालों का पूरा विश्वास जीत लिया। लेकिन बुधवार सुबह उसने सबको हैरान कर दिया। स्नैक्स में मिलाया जहर, 9 लोग हुए बेहोश परिवार के अन...
23 साल से फरार रेप आरोपी डॉक्टर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
Madhya Pradesh, State

23 साल से फरार रेप आरोपी डॉक्टर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा पुलिस ने 23 साल से फरार चल रहे पूर्व बीएमओ डॉ. कुलवंत को छत्तीसगढ़ के भाटापारा से दबोच लिया। यह सफलता पुलिस को एक मोबाइल नंबर और मुखबिर की सूचना के चलते मिली। मामला 2002 का:जानकारी के अनुसार, डॉ. कुलवंत मूल रूप से भोपाल के निवासी हैं और वर्ष 2002 में चौरई क्षेत्र में बीएमओ के पद पर तैनात थे। उसी वर्ष उन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। मामले के दर्ज होते ही वह फरार हो गया और पिछले 23 सालों से लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए पुलिस की पकड़ से दूर रहा। कैसे हुई गिरफ्तारी:पुलिस को आरोपी का एक मोबाइल नंबर मिला और मुखबिर से सूचना मिली कि वह छत्तीसगढ़ के भाटापारा में छिपा है। छिंदवाड़ा पुलिस की विशेष टीम तुरंत छत्तीसगढ़ पहुंची। स्थानीय थाना निरीक्षक की मदद से आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अभियान:छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया...