अमेरिका अगर खुश है तो तुरंत करें हस्ताक्षर: पीयूष गोयल ने फ्री ट्रेड डील पर बयान
मुंबई, 12 दिसंबर 2025: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका से भारत के प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका हमारे ऑफर से खुश है, तो उसे बिना किसी देरी के समझौते पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए।”
गोयल ने बताया कि भारत की तरफ से व्यापार समझौते के लिए पेशकश का अमेरिकी प्रशासन ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर की भारत यात्रा नए वार्ता दौर का हिस्सा नहीं है, बल्कि दोनों पक्षों के बीच बेहतर समझ बनाने का प्रयास है।
गोयल ने यह भी स्पष्ट किया कि समझौते पर कोई समय-सीमा तय करना सही नहीं होगा, क्योंकि कोई भी व्यापार डील तभी सफल होती है जब दोनों पक्षों को लाभ हो। उन्होंने कहा, “समय-सीमा बनाकर वार्ता करने से गलतियां होती हैं।”
इस दौरान अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर ने कहा कि भारत ने मक्क...









