थप्पड़कांड-1: चलती ट्रेन में TTE ने बिना टिकट यात्री को जड़ा थप्पड़, हंगामा बढ़ा तो चेन पुलिंग कर AC कोच में जा छिपा
कोटा। पटना–अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया जब स्लीपर कोच में टिकट जांच के दौरान TTE और एक यात्री के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। बिना टिकट सफर कर रहे यात्री को TTE ने थप्पड़ मार दिया, जिससे उसके चेहरे पर चोट आ गई। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा भड़क गया और ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया।
इलाज के खर्च को लेकर भिड़े यात्री–TTE
थप्पड़ लगाने के बाद घायल यात्री ने TTE से इलाज के पैसे की मांग की, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने TTE को घेर लिया और मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते स्थिति हाथ से निकलने लगी।
बचने के लिए TTE ने की चेन पुलिंग, महावीर जी स्टेशन पर ट्रेन रोकी
हंगामा बढ़ता देख TTE घबरा गया और बचने के लिए चेन पुलिंग कर ट्रेन को महावीर जी स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन रुकते ही TTE स्लीपर...









