कोटा में ड्यूटी से लौटे पति के उड़े होश, घर में मिला मौत का सन्नाटा – मां-बेटी की रहस्यमयी हत्या से शहर दहला
कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार को मां-बेटी की दर्दनाक हत्या ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। यह घटना आरकेपुरम थाना क्षेत्र के रोजड़ी गांव में हुई, जहां नर्सिंग कर्मी की पत्नी ज्योति वैष्णव और उनकी 8 साल की बेटी पलक घर में मृत पाई गईं। मृतक मां के हाथ पर आटा लगा था और तवे पर रोटी पड़ी थी, जबकि बेटी स्कूल यूनिफॉर्म में बरामदे में बेसुध पड़ी मिली।
🔍 मौके पर स्थिति और प्रारंभिक जांच
ज्योति वैष्णव के पति भगवान वैष्णव, जो निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं, शाम को ड्यूटी से लौटे तो उन्हें घर में सबकुछ अस्त-व्यस्त और दोनों की लाशें मिलीं। दोनों के गले और शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान थे। पुलिस का अनुमान है कि वारदात शुक्रवार दोपहर 12 से 3 बजे के बीच हुई होगी।
कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि घर में जेवरात और मोबाइल फोन गायब थे। डेढ़ साल का बेटा कान्हा झूले में अकेला पड़...








