किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान: कहा— अब मंत्री पद पर रहने की इच्छा नहीं, अगले साल छोड़ सकता हूं पद
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चा के बीच एक बार फिर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब उन्हें मंत्री पद पर बने रहने की अधिक इच्छा नहीं है। साथ ही संकेत दिए हैं कि पार्टी के नियमों के तहत उन्हें अगले साल पद छोड़ना पड़ सकता है।
प्रदेश में अंता विधानसभा उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा,
“मुझे शुरू से ही मंत्री पद का मोह नहीं रहा। मैं अपने विभाग के कार्यों को पूरी ईमानदारी और तेजी से कर रहा हूं। लेकिन पार्टी और मुख्यमंत्री जो निर्णय लेंगे, वही अंतिम होगा। हो सकता है कि अगले वर्ष मैं 75 वर्ष का हो जाऊं, तो पार्टी की नीति के अनुसार मुझे पद छोड़ना पड़े।”
गौरतलब है कि पिछले वर्ष ल...









