कनाडा में भारतीय बच्चों और महिलाओं पर शोषण, पॉडकास्टर ने परिवारों को दी चेतावनी
नई दिल्ली/ओटावा: भारत से कनाडा और अमेरिका जाने वाले युवा और छात्र अब मानव तस्करी और यौन शोषण के गंभीर खतरे में हैं। लेखक और पॉडकास्टर कुशल मेहरा ने बताया कि उन्होंने कनाडा में 13 भारतीय लड़कियों को देह व्यापार और शोषण से बचाकर भारत वापस लाया।
मेहरा का कहना है कि अकेले टोरंटो में भारतीय या भारतीय मूल की लगभग 4,000 महिलाएं देह व्यापार में फंसी हुई हैं। इनमें से कई को एजेंटों ने बहकाकर इस घिनौने धंधे में शामिल किया। उन्होंने चेतावनी दी कि कनाडा भेजने के लिए लोग 40–50 लाख रुपये तक खर्च कर चुके हैं, अपनी आधी से ज्यादा जमीन बेच चुके हैं और अब उनके पास कोई सहारा नहीं बचा।
कुशल मेहरा ने परिवारों से अपील की है कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा न भेजें, क्योंकि वहां उन्हें बेरोजगारी, नस्लवाद और यौन शोषण का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "युवा भारतीयों को स्थायी निवास का झांसा देकर क...





