दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा बदलाव: सैन विहार के सामने NH-9 का एग्जिट 6 महीने के लिए बंद, सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू
गाजियाबाद।दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर रोजाना सफर करने वालों के लिए अहम खबर है। NH-9 पर सैन विहार के सामने स्थित एग्जिट, जिसे अब तक केवल पीक ऑवर में तीन घंटे शाम के समय बंद किया जाता था, अब शनिवार से अगले 6 महीनों के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
यह फैसला यहां पर गंभीर ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने तथा एक अतिरिक्त लेन के निर्माण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ABES/क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर जाने वालों के लिए बड़ी जानकारी
ABES इंजीनियरिंग कॉलेज व क्रॉसिंग रिपब्लिक की तरफ जाने वाले वाहन आम तौर पर इसी एग्जिट का उपयोग करते थे। भारी संख्या में वाहनों के निकलने के कारण मुख्य एक्सप्रेसवे तक लंबा जाम लगता था। इस समस्या को स्थायी रूप से दूर करने के लिए एनएचएआई ने इस एग्जिट को बंद कर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
इस एग्जिट से निकलने वाल...









