Friday, December 19

Uttar Pradesh

कौन हैं रंगीली सखी महाराज? प्रेमानंद महाराज के सामने आसन पर बैठकर की आध्यात्मिक चर्चा
Uttar Pradesh

कौन हैं रंगीली सखी महाराज? प्रेमानंद महाराज के सामने आसन पर बैठकर की आध्यात्मिक चर्चा

मथुरा | ज्योति शर्मा –वृंदावन के श्रीहित राधा केली कुंज में बुधवार को एक अद्भुत आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिला। यहां दो महान रसिक संतों — प्रेमानंद महाराज और राधा मोहन दास भक्तमाली महाराज, जो प्रेम से “रंगीली सखी महाराज” के नाम से विख्यात हैं, के बीच भक्ति और अध्यात्म से ओतप्रोत गहन संवाद हुआ। इस मुलाकात में श्रीराधा-कृष्ण की भक्ति, संतों में एकता और समाज में प्रेम के प्रसार पर चर्चा हुई। वृद्धावस्था के कारण रंगीली सखी महाराज को प्रेमानंद महाराज के सामने आसन (कुर्सी) पर बैठने की विशेष अनुमति दी गई — जो परंपरागत रूप से एक असाधारण सम्मान माना जाता है। यही दृश्य अब पूरे ब्रज में चर्चा का विषय बन गया है। कौन हैं रंगीली सखी महाराज? रंगीली सखी महाराज, जिनका वास्तविक नाम राधा मोहन दास भक्तमाली महाराज है, श्रीराधा-कृष्ण की मधुर भक्ति परंपरा के एक पूज्य और रसिक संत हैं।वे स्वयं को श्रीराधा...