Friday, December 19

लखनऊ एयरपोर्ट पर IndiGo की फ्लाइट्स दूसरे दिन भी रद्द या लेट, यात्री परेशान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार चौथे दिन प्रभावित रहीं। शुक्रवार को भी कई फ्लाइट्स या तो रद्द हुईं या घंटों देरी से उड़ान भर सकीं। तकनीकी खराबी, पायलटों की कमी और DGCA के नए नियमों के चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

This slideshow requires JavaScript.

दिल्ली-लखनऊ रूट की फ्लाइट्स भी प्रभावित

दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली रूट की एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1717 कैंसिल होने से IndiGo की कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। जयपुर-लखनऊ (6E-1482) समेत कम से कम 6 फ्लाइट्स घंटों तक विलंबित रहीं।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सबसे ज्यादा असर

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी भारी गड़बड़ी रही। आबू धाबी-लखनऊ फ्लाइट पूरी तरह रद्द कर दी गई, जबकि शारजाह-लखनऊ फ्लाइट 8 घंटे से अधिक लेट रही।

यात्रियों की परेशानी और नाराजगी

यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइन स्टाफ सही जानकारी नहीं दे रहा और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार देर रात से कई यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। शुक्रवार सुबह भी चेक-इन काउंटर पर नारेबाजी हुई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं।

DGCA के नए नियम से समस्या बढ़ी

DGCA के नए नियम के अनुसार जब किसी पायलट को इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जाता है, तो वह किसी भी कमर्शियल एयरलाइन के लिए उड़ान नहीं भर सकता। इस नियम के चलते IndiGo सहित कई एयरलाइंस को अचानक पायलटों की कमी का सामना करना पड़ा, जिसका असर उत्तर भारत के एयरपोर्ट्स पर सबसे ज्यादा दिखा।

यात्रियों से अपील

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन शनिवार तक भी कुछ उड़ानें प्रभावित रह सकती हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें।

Leave a Reply