सीएम योगी की ‘पाती’: अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई, यूपीवासियों से सहयोग की अपील
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेषकर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में बड़ी संख्या में संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान हुई, जिनके लिए डिटेंशन सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में प्रदेशवासियों को पत्र लिखा और सोशल मीडिया पर इसे ‘योगी की पाती’ शीर्षक से साझा किया। पत्र में उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री का संदेश:
अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के कारण संसाधनों पर अनधिकृत बोझ बढ़ता है और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक नहीं पहुँच पाता।
गृह मंत्रालय और जिला...









