आगरा की सड़कों पर हेलमेट पहनकर कार चला रहा यह शख्स! वजह है बेहद दिलचस्प
आगरा। ताजनगरी में इन दिनों एक अनोखे कार चालक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। लोहामंडी के सिरकी मंडी निवासी और स्कूल संचालक गुलशन केन कार चलाते समय हेलमेट पहनकर सड़क पर निकलते हैं। सड़क पर उन्हें देखकर लोग रुक जाते हैं, मुस्कुराते हैं और पूछ बैठते हैं— “कार में हेलमेट क्यों?”
1100 रुपये का चालान बना वजह
गुलशन केन बताते हैं कि 26 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस के कैमरों ने उनकी स्कॉडा कार का 1,100 रुपये का चालान इस आधार पर जारी कर दिया कि चालक ने हेलमेट नहीं पहना। कार चालक के लिए हेलमेट अनिवार्य न होने के बावजूद लगे इस चालान ने उन्हें हैरान कर दिया। इसके बाद उन्होंने सोचा कि अगर पुलिस कहती है कि कार में हेलमेट पहनना चाहिए, तो वे पहनेंगे—और तभी से बिना हेलमेट कार न चलाने की शपथ ले ली।
व्यंग्य के जरिए ट्रैफिक सिस्टम को दिखाया आइना
गुलशन कहते हैं कि चालान सही था या गलत, यह अलग विषय ह...








