Friday, December 19

आगरा की सड़कों पर हेलमेट पहनकर कार चला रहा यह शख्स! वजह है बेहद दिलचस्प

आगरा। ताजनगरी में इन दिनों एक अनोखे कार चालक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। लोहामंडी के सिरकी मंडी निवासी और स्कूल संचालक गुलशन केन कार चलाते समय हेलमेट पहनकर सड़क पर निकलते हैं। सड़क पर उन्हें देखकर लोग रुक जाते हैं, मुस्कुराते हैं और पूछ बैठते हैं— “कार में हेलमेट क्यों?”

This slideshow requires JavaScript.

1100 रुपये का चालान बना वजह

गुलशन केन बताते हैं कि 26 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस के कैमरों ने उनकी स्कॉडा कार का 1,100 रुपये का चालान इस आधार पर जारी कर दिया कि चालक ने हेलमेट नहीं पहना। कार चालक के लिए हेलमेट अनिवार्य न होने के बावजूद लगे इस चालान ने उन्हें हैरान कर दिया। इसके बाद उन्होंने सोचा कि अगर पुलिस कहती है कि कार में हेलमेट पहनना चाहिए, तो वे पहनेंगे—और तभी से बिना हेलमेट कार न चलाने की शपथ ले ली।

व्यंग्य के जरिए ट्रैफिक सिस्टम को दिखाया आइना

गुलशन कहते हैं कि चालान सही था या गलत, यह अलग विषय है, लेकिन गलती बताने का सबसे बेहतर तरीका है शांतिपूर्वक व्यंग्य के जरिए व्यवस्था को आइना दिखाना। उनका अनोखा तरीका मज़ाकिया होते हुए भी ट्रैफिक सिस्टम की तकनीकी खामियों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

डीसीपी ट्रैफिक ने दिए जांच के निर्देश

पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने कहा है कि चालान की जांच कराई जा रही है। यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे सुधारा जाएगा।

लोग मुस्कुरा कर वीडियो बना रहे, सोशल मीडिया पर हलचल

चाहे सफर 10 मिनट का हो या लंबा, गुलशन जैसे ही स्टेयरिंग पकड़ते हैं, सबसे पहले हेलमेट कसकर बांध लेते हैं। सड़क पर लोग उन्हें देखते ही हँसने लगते हैं, वीडियो बनाते हैं और सवाल पूछते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी यह ‘अनोखी मुहिम’ खूब चर्चा बटोर रही है। लोग इसे ट्रैफिक सिस्टम की कमियों पर हल्का-फुल्का लेकिन असरदार कटाक्ष मान रहे हैं।

Leave a Reply