रूस से MBBS कर रहे अजित का शव अलवर पहुंचा, आज दिल्ली में पोस्टमार्टम
अलवर।रूस में पढ़ाई कर रहे अलवर जिले के कफ़नवाड़ा गांव निवासी अजित चौधरी (22) का शव सोमवार को अलवर पहुंच गया। परिजन उसे राजीव गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निर्देश पर अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। बोर्ड में डॉ. के. के. मीणा, डॉ. महेंद्र रावत और डॉ. विनोद यादव शामिल हैं।
अजित की लापता होने और मौत की कहानी
अजित चौधरी रूस के बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, ऊफा में थर्ड ईयर MBBS कर रहा था।
वह 19 अक्टूबर 2025 को लापता हो गया। 20 अक्टूबर को नदी किनारे उसके कपड़े मिले।
6 नवंबर 2025 को व्हाइट रिवर के पास शव बरामद हुआ।
रूस में पोस्टमार्टम में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया।
शव की भारत वापसी और पोस्टमार्टम
सोमवार सुबह 4 बजे शव दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा।
शव उसके चाचा राजेंद्र चौधरी को सुपुर्द...









