अंता उपचुनाव में बीजेपी की हार: भजनलाल और वसुंधरा राजे की चुप्पी, मदन राठौड़ ने ली जिम्मेदारी
बारां (राजस्थान): राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद पार्टी में सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस नतीजे पर चुप्पी साध रखी है। दोनों नेताओं ने जहां बिहार चुनाव में अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दीं, वहीं अंता की हार पर कोई भी टिप्पणी नहीं की।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदान राठौड़ ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि यह उनकी और उनकी टीम की जवाबदेही है और पार्टी जनादेश का सम्मान करती है। राठौड़ ने यह भी माना कि सरकार अपने विकास कार्यों को जनता तक प्रभावी रूप से नहीं पहुंचा पाई, जो इस हार का कारण बना।
2 साल में भी अंता की जनता का दिल नहीं जीत पाई भजनलाल सरकार
राजस्थान में भाजपा की सरकार दो साल पहले बनी थी, लेकिन इन दो सालों में पार्टी अं...









