भारत अब पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं रुकेगा… पाकिस्तानी थिंक टैंक में दिखा दिल्ली की नई डॉक्ट्रिन का खौफ, क्या कहा?
इस्लामाबाद:भारत की नई सुरक्षा रणनीति से पाकिस्तान में गंभीर चिंता का माहौल है। इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्ट्रैटेजिक स्टडीज (CISS) ने हाल ही में एक मीडिया बयान में चेतावनी दी है कि भारत का नया सैन्य सिद्धांत दक्षिण एशिया में परमाणु हथियारों के बीच अस्थिरता पैदा करने वाला हो सकता है। पाकिस्तान के इस थिंक टैंक का मानना है कि भारत की यह रणनीति भविष्य में संकटों के दौरान तनाव को और बढ़ा सकती है, विशेषकर पाकिस्तान के खिलाफ।
भारत का 'न्यू नॉर्मल' सैन्य सिद्धांतCISS के अनुसार, भारत का "न्यू नॉर्मल" सैन्य सिद्धांत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के बहाने पाकिस्तान पर एकतरफा सैन्य हमलों को सही ठहराने का प्रयास है। यह नीति 2019 में केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई थी, और इस साल फिर से इसे लागू किया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत इस सिद्धांत के तहत सीमा पार हमलों के लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसे पारं...









