कनाडा ने भारतीय स्टूडेंट्स और वर्कर्स को दी बड़ी खुशखबरी, अब PR मिलेगा आसानी से
ओटावा (NBT NEWS DESK)। कनाडा ने 2026–2028 के लिए अपना नया इमिग्रेशन लेवल प्लान जारी कर दिया है, जो देश में पहले से रह रहे स्टूडेंट्स और स्किल वर्कर्स के लिए परमानेंट रेजिडेंसी (PR) पाने का मार्ग आसान बना देगा। इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को प्राथमिकता देगी, जो पहले से ही कनाडा की अर्थव्यवस्था और समाज में योगदान दे रहे हैं।
कनाडा के इमिग्रेशन प्लान की मुख्य बातें:
इमिग्रेशन मिनिस्टर लीना दियाब ने कहा कि IRCC पहले से रह रहे अस्थायी रेजिडेंट्स को PR के लिए प्राथमिकता देगा।
हाई स्किल वर्कर्स के लिए मुख्य रास्ता एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) रहेगा। 2026 में 1,09,000, जबकि 2027 और 2028 में 1,11,000 लोगों को एक्सप्रेस एंट्री के तहत PR मिलने का लक्ष्य रखा गया है।
कुल PR का 64% आर्थिक इमिग्रेशन के लिए आवंटित है, जिसमें Canadian Experience Class (CEC) शामिल है, जो वर्क एक्सपीरियंस...









