मेरठ की पॉश कॉलोनियों में SIR का बुरा हाल! अफसर घंटी बजाते रहे, चौकीदार बोले- साहब आराम कर रहे
मेरठ: साकेत और डिफेंस कॉलोनियों में चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के दौरान प्रशासन को ऐसी लापरवाही का सामना करना पड़ा, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। मतदाता सूची अपडेट करने के लिए अधिकारी घर-घर गणना प्रपत्र जमा कराने पहुंचे, लेकिन बड़े-बड़े घरों के दरवाजे बंद मिले। चौकीदारों ने साफ कह दिया कि मालिक उपलब्ध नहीं हैं और आराम कर रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार और अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट खुद जाकर घंटी बजाते रहे और आवाज लगाते रहे, लेकिन अधिकांश घरों के दरवाजे नहीं खुले। मुश्किल से कुछ ही घरों में गेट खोला गया, लेकिन वहां भी चौकीदारों ने ही बातचीत की।
50% प्रपत्र अधर में, समय सिर्फ पांच दिनमेरठ की सात विधानसभा सीटों के 27 लाख मतदाताओं में से अब तक केवल 50% लोगों ने अपना गणना प्रपत्र जमा किया है। यह काम 4 नवंबर से चल रहा है और 4 दिसंबर तक स...









