BLO की मौत पर सियासी घमासान तेज
उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जारी तकरार और तेज हो गई है। लखनऊ में बीएलओ (BLO) विजय कुमार वर्मा की मौत के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि SIR के नाम पर न सिर्फ जनता पर दबाव बनाया जा रहा है, बल्कि बीएलओ तक इस मानसिक दबाव की चपेट में आ रहे हैं।
अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में मृतक बीएलओ के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने SIR की प्रक्रिया को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग की “जल्दबाजी” पर सवाल उठाए।
“SIR बहाना, वोट का अधिकार छीनने की साजिश” — अखिलेश
प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि SIR को बहाना बनाकर भाजपा सरकार और चुनाव आयोग मिलकर मतदाताओं के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रहे...









