भरतपुर की नीतू किन्नर मौसी: गरीब बेटियों की मसीहा, 150 से बस एक कदम दूर
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी मिसाल पेश कर रही किन्नर नीतू मौसी गरीबों के लिए सच्ची मसीहा बन चुकी हैं। पिछले 15 वर्षों से नीतू मौसी ने गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में दिल खोलकर मदद की है और अब तक 149 लड़कियों का घर बसाया है।
नीतू मौसी समाज सेवा में अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित करती हैं। उनका यह नेक कार्य न केवल समाज में आदर का प्रतीक बन गया है, बल्कि धर्म और जात-पात की सीमाओं से परे जाकर हर जरूरतमंद की मदद करने का उदाहरण भी पेश करता है।
समाज सेवा में धर्म और जात का नहीं:नीतू मौसी की सेवा में कोई भेदभाव नहीं है। वह हिंदू लड़कियों का विवाह परंपरानुसार करवाती हैं और मुस्लिम लड़कियों का निकाह उनके रीति-रिवाज के अनुसार कराती हैं। इसके अलावा, शादी में लड़कियों को जरूरी घरेलू सामान जैसे फ्रिज, बेड, बर्तन और पांच तोला सोने-चांदी के आभूषण भी देती है...









