अल-कायदा कनेक्शन का खुलासा: कुर्ला में मस्जिद के उर्दू टीचर के घर एटीएस का छापा, संदिग्ध दस्तावेज़ और गैजेट्स जब्त
मुंबई/शशि मिश्रा:दिल्ली धमाके और देशभर में बढ़ते आतंकी नेटवर्क की जांच के बीच महाराष्ट्र एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने मुंबई और ठाणे में बड़ा एक्शन लिया है। एटीएस ने बुधवार को मुंब्रा के कौसा इलाके में एक उर्दू टीचर इब्राहिम आबिदी के घर छापा मारा। बताया जा रहा है कि आबिदी का संबंध अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा है। वह कुर्ला की एक मस्जिद में हर रविवार उर्दू पढ़ाने के बहाने युवाओं को कट्टरपंथ की ओर भटकाने का काम कर रहा था।
एटीएस की बड़ी कार्रवाई
महाराष्ट्र एटीएस ने बताया कि यह छापा पुणे में गिरफ्तार सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर इलियास हंगरगेकर से मिली जानकारी के आधार पर मारा गया। जुबैर को कुछ दिन पहले ही AQIS से जुड़ाव और जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि जुबैर की मुलाकात इब्राहिम आबिदी के ठाणे स्थित घर पर हुई थी, जहां कथित तौर...









