Friday, December 19

मुंबई में 2000 KM सफर कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 12.57 लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद

मुंबई। नवी मुंबई और ठाणे में लगातार हो रही सेंधमारी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट थी। इसी बीच नवी मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा, जो चोरी करने के लिए हवाई जहाज से 2000 किलोमीटर का सफर करता था। आरोपी के कब्जे से साढ़े 12 लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद हुई है।

This slideshow requires JavaScript.

चोर की कहानी है अनोखी:
पुलिस ने बताया कि असम के होजाई जिले का रहने वाला मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मुंबई हवाई जहाज से आता था। वह सस्ते छात्रावास में ठहरता और रिहायशी इलाकों में बंद घरों की पहचान कर वारदात को अंजाम देता था। चोरी के बाद वह सुनार का वेश धारण करके चोरी की ज्वैलरी को नकदी में बदलता और असम वापस चला जाता था।

पुलिस को भी हैरानी में डालने वाला अपराध:
पुलिस ने आरोपी के कुल 33 मामलों का खुलासा किया। नेरुल थाना क्षेत्र में उसने 5 घरों में चोरी की थी। 4 सितंबर को साईं-छाया भवन, नेरुल में हुई चोरी में लगभग 4.95 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चुराए गए थे। इसके अलावा ठाणे और नवी मुंबई में भी कई मामलों का आरोपी इसी शातिर अपराधी का है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच:
नेरुल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह अकेला है या इस पैटर्न में कोई और भी शामिल है।

इस शातिर चोर की मॉड्स ऑपरेंसी और पेशेवर तरीका देखकर पुलिस भी चकित है।

Leave a Reply