सलमान से मोहम्मद उमर तक: कैसे आई20 कार बनी लाल किले धमाके का साधन
फरीदाबाद‑दिल्ली कड़ी में लापरवाही या सोची-समझी साजिश? जांच में खुली कार ट्रांसफर की पूरी कहानी।
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार, 10 नवंबर, 2025 को हुए धमाके में इस्तेमाल हुंडई आई20 (HR26CE7674) कार कई हाथों से गुजरती हुई आखिरकार फिदायीन हमलावर और मास्टरमाइंड डॉ मोहम्मद उमर के पास पहुंची। दिल्ली पुलिस अब इस पूरी कड़ी की तहकीकात कर रही है कि कार असली मालिक से लेकर आतंकी वारदात तक कैसे पहुंची।
सलमान से कार की शुरुआतइंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, कार का असली मालिक मोहम्मद सलमान था। सलमान ने इसे पहले नदीम नाम के व्यक्ति को बेचा। इसके बाद नदीम ने कार को फरीदाबाद के यूज्ड कार डीलर ‘रॉयल कार जोन’ को सौंप दिया।
आमिर और तारिक के हाथों से डॉ उमर तकरॉयल कार जोन से यह कार आमिर नाम के शख्स के पास पहुंची। आमिर से कार पुलवामा के तारिक के हाथों में गई, जो कथित तौर पर फरीदाबाद आतंकी मॉड्...









