सोनभद्र में नाराज लाइनमैन हाईटेंशन पोल पर चढ़ा, अधिकारियों को दी चुनौती
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश। सोनभद्र के सलखन विद्युत उपकेंद्र में गुरुवार को असामान्य दृश्य देखने को मिला जब संविदा लाइनमैन सुरेंद्र 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। छंटनी से नाराज सुरेंद्र ने ऊपर से अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा, "सर लोग कहते हैं मैं पोल पर नहीं चढ़ सकता, आइए देख लीजिए।" इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
छंटनी से नाराज होकर किया यह कदम
जानकारी के अनुसार, सलखन फॉसिल पार्क मार्ग स्थित विद्युत उपकेंद्र में तैनात कुछ संविदा लाइनमैंस को जूनियर इंजीनियर ने पोल पर चढ़ न पाने के आरोप में सेवा से बाहर कर दिया था। इस निर्णय से क्षुब्ध होकर सुरेंद्र ने पोल पर चढ़कर अपनी योग्यता सिद्ध करने की जिद दिखाई। वह लगातार चिल्लाकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा था।
हाइवोल्टेज लाइन से फैली दहशत
हाई वोल्टेज लाइन सक्रिय होने की आशंका से कर्मचार...









