PMO का नाम ‘सेवातीर्थ’ अनुचित: मेरठ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई तीखी आपत्ति, सनातन धर्म के मूल तत्वों पर आघात बताया
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित योगीपुरम कॉलोनी में पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर ‘सेवातीर्थ’ किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे सनातन धर्म के मूल तत्वों पर आघात बताते हुए इसे गंभीर धार्मिक मुद्दा करार दिया।
शंकराचार्य का स्वागत और आशीर्वाद
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज उत्तराखंड के शीतकालीन चारधामों की यात्रा से लौटते हुए बुधवार को मेरठ पहुंचे। उनका बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों पर गंगाजल का छिड़काव कर आशीर्वाद दिया और महिलाओं व पुरुषों को प्रसाद वितरित करते हुए लंबी उम्र और मंगलमय जीवन की कामना की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शंकराचार्य ने कहा कि उन्हें 2 दिसंबर 2025 से PMO का नाम बदलकर ‘सेवातीर्थ’ किए जाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली।...








