यात्रीगण कृपया ध्यान दें… बांदा–कानपुर रूट पर 11 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द, कई धीमी — सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट
बांदा–कानपुर रेलवे सेक्शन पर ट्रैक के दोहरीकरण का काम तेज गति से चल रहा है। इसी कारण इस रूट से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों को 11 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें देरी से संचालित होंगी। रेलवे के इस निर्णय से हमीरपुर, बांदा, मानिकपुर और कानपुर की ओर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
हमीरपुर क्षेत्र की कई ट्रेनें रद्द
हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर, रागौल, इचौली, यमुना साउथ बैंक, पत्यौरा और हमीरपुर रोड बरीपाल जैसे स्टेशनों से रोज बड़ी संख्या में यात्री कानपुर और अन्य शहरों के लिए यात्रा करते हैं। लेकिन झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–मानिकपुर सेक्शन में खुरहंड–डिंगवाही–बांदा के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने से रेलवे ने एक सप्ताह तक कई ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्देश जारी किया है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी?
एन...









