राजस्थान में लेपर्ड का आतंक: जयपुर के बाद राजसमंद में हमला, 87 वर्षीय बुजुर्ग की आंख नोची, इलाके में दहशत
जयपुर/राजसमंद। प्रदेश में तेंदुए के रिहायशी और कृषि क्षेत्रों में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। 20 नवंबर को जयपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के सरकारी आवास में लेपर्ड दिखने से हड़कंप मचा था। वहीं अब ताजा और दहला देने वाली घटना राजसमंद जिले से सामने आई है, जहां रविवार सुबह खेत में बैठे एक 87 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया।
झोर गांव में सुबह का सन्नाटा चीखों में बदला
घटना झोर गांव की बताई जा रही है। स्थानीय जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग जगरूप कीर रोजाना की तरह सुबह लगभग 8 बजे खेत पर पहुंचे थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उन पर झपट्टा मार दिया। हमले में तेंदुए ने उनकी एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी और सिर व पीठ पर गहरे घाव पहुंचे।
गंभीर हालत में उदयपुर रेफर
हमले के बाद घायल बुजुर्ग खेत में ही लहूलुहान होकर गिर ...









