नीरजा मोदी स्कूल हादसे में नया खुलासा: अब्यूज शब्दों से थी अमायरा परेशान, सुसाइड से पहले टीचर को बताई थी आपबीती
जयपुर। राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत के मामले में जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले ही अमायरा ने अपनी क्लास टीचर को शिकायत की थी कि कुछ छात्र उसे अब्यूज (अपशब्द) कहकर परेशान कर रहे हैं। इस बात से वह काफी आहत थी।
टीचर्स के बयान बने जांच का हिस्साराजस्थान शिक्षा विभाग और सीबीएसई की संयुक्त जांच टीम ने मंगलवार को स्कूल पहुंचकर कई शिक्षकों और छात्रों के बयान दर्ज किए। स्कूल की प्रिंसिपल, क्लास टीचर सहित कई शिक्षकों से पूछताछ की गई। हालांकि इन बयानों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन जांच टीम के सूत्रों के हवाले से यह स्पष्ट हुआ है कि अमायरा ने घटना से पहले मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही थी।
स्कूल परिसर में पांच घंटे तक जांच, रिपोर्ट केंद्र को सौंपी जाएगीसंयुक्त जांच टीम ...









