उत्तर प्रदेश: यूपी एसटीएफ एनकाउंटर में मारा गया 1 लाख का इनामी आसिफ टिड्डा, गैंग का दूसरा सदस्य दीनू भी ढेर
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का सख्त एक्शन लगातार जारी है। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने सोमवार रात मुरादाबाद में हाई-प्रोफाइल इनामी आसिफ टिड्डा (इनाम: 1 लाख) और उसके गैंग के सदस्य दीनू (इनाम: 50 हजार) को एनकाउंटर में मार गिराया।
आसिफ टिड्डा और दीनू ने मुरादाबाद के एक प्रॉपर्टी कारोबारी हाजी जफर से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और ना देने पर जानलेवा हमला भी किया। एनकाउंटर के दौरान मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल और एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह भी बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली से बाल-बाल बचे।
आसिफ टिड्डा की आपराधिक यात्राकुख्यात अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा मूल रूप से गाजियाबाद जिले के गांव कलछीना का रहने वाला था। पिता की मृत्यु के बाद वह मेरठ के रसीद नगर में रहने लगा और अपने जैसे कुछ लड़कों के साथ गैंग बना लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगा। टिड्डा पर मेरठ पुलिस ...









