Friday, December 19

रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटिंग से पहले यूपी की BJP विधायक पूजा पाल घूमती नजर आईं, RJD ने उठाए गंभीर सवाल

This slideshow requires JavaScript.

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उत्तर प्रदेश की बीजेपी विधायक पूजा पाल की गतिविधि चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदान से कुछ घंटे पहले रामगढ़ क्षेत्र में घूमती नजर आती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजद (RJD) ने वोटिंग में गड़बड़ी और धांधली का गंभीर आरोप लगाया है।

वीडियो में उठे आरोप

वीडियो में आरोप है कि पूजा पाल मतदाताओं को पैसों का प्रलोभन दे रही थीं। जब स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्हें मोबाइल छीनने की कोशिश भी की गई। वीडियो में विधायक अपने गनर और कुछ अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रचार खत्म होने के बाद वह इलाके में क्यों घूम रही हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “हम तो बस जा रहे हैं।”

RJD ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर सवाल उठाए

राजद ने मामले में चुनाव आयोग और पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में प्रशासन मौन साधे हुए है। राजद ने ट्वीट करते हुए कहा:
“चुनाव आयोग मर गया है। यूपी की BJP MLA चुनाव आयोग को बिहार की मिट्टी में दफ़ना रही है।”

पिछला चुनाव और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य

कैमूर जिले की चार विधानसभा सीटों—मोहनिया, भभुआ, चैनपुर और रामगढ़—पर वोटिंग हो रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को इन चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। राजद ने मोहनिया, भभुआ और रामगढ़ पर जीत दर्ज की थी, जबकि चैनपुर सीट बसपा के खाते में गई थी। इस बार की वोटिंग के परिणाम राज्य की राजनीतिक दिशा तय कर सकते हैं।

Leave a Reply