Saturday, December 20

मीशो आईपीओ पर निवेशकों का बंपर उत्साह, रिटेल पोर्शन पहले घंटे में फुली सब्सक्राइब

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के आईपीओ ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया है। खुलने के पहले घंटे में ही इसका रिटेल पोर्शन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। दोपहर 12 बजे तक रिटेल पोर्शन को करीब 1.96 गुना बोलियां मिल चुकी थीं, जबकि एनआईआई (नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशक) पोर्शन को 55% सब्सक्रिप्शन मिला है।

This slideshow requires JavaScript.

इस आईपीओ के जरिए मीशो कुल 5,421 करोड़ रुपये जुटा रही है। इश्यू 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने शेयर की कीमत 105 से 111 रुपये प्रति शेयर तय की है।

जापान की SoftBank निवेश वाली मीशो ने इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 2,439 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें SBI म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी फंड्स और ब्लैकरॉक जैसी बड़ी संस्थाएं शामिल थीं। पहले दिन 12 बजे तक 26.86 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.03 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आई हैं।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP):
ग्रे मार्केट में मीशो के शेयर करीब 51 रुपये यानी लगभग 46% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

फंड का इस्तेमाल:
मीशो आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग और ब्रांडिंग, कंपनी अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के लिए किया जाएगा।

शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग:
शेयर का अलॉटमेंट 8 दिसंबर तक होने की संभावना है। कंपनी 10 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी।

Leave a Reply