Friday, December 19

मैप की गलती ने बढ़ाई मुश्किल: तंग गलियों से होते हुए दलदल में जा फंसी Nexon, देखते ही देखते धू-धूकर जल गई कार

हरदोई। दिल्ली से आए एक युवक के लिए गूगल मैप पर रास्ता पूछना भारी पड़ गया। मैप के निर्देशों का पालन करते हुए उसकी कार तंग गलियों से गुजरकर सीधे एक तालाब के दलदल में जा फंसी। बाहर निकलने की कोशिश के दौरान कार में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में Nexon XL कार धू-धूकर जलकर राख हो गई। कार में रखा कीमती सामान भी बचाया नहीं जा सका।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी राजेंद्र साहनी अपनी मामी से मिलने हरदोई आए थे। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह न्यू सिविल लाइंस में रहने वाले एक दोस्त के घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने गूगल मैप पर लोकेशन डाली और बताए गए मार्ग पर चलते गए। मैप उन्हें तंग और संकरी गलियों से निकालते हुए एक तालाब के किनारे पहुंचा गया, जहां दलदल होने के कारण कार फंस गई।

राजेंद्र ने कई बार बैक गियर लगाकर कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान कार से धुआं उठने लगा। पीछे खड़े लोगों ने शोर मचाते हुए आग लगने की जानकारी दी। राजेंद्र और उनके साथ मौजूद अन्य लोग तुरंत कार से बाहर कूदकर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।

हालांकि बाहर निकलते ही आग तेजी से भड़क उठी और पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। आग इतनी भीषण थी कि कार में रखा कोई सामान बाहर नहीं निकाला जा सका।

दो लाख की संपत्ति जलकर राख

कार के साथ उसमें रखा लैपटॉप, करीब एक लाख 90 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में दलदली जमीन होने के बावजूद कई बार मैप गलत दिशा दिखाता है, जिससे लोग फंस जाते हैं। वहीं कार मालिक का आरोप है कि अगर मैप सही मार्ग दिखाता तो यह हादसा टल सकता था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply