Friday, December 19

सेलिना जेटली की जिंदगी में नया तूफान, 15 साल पुरानी शादी टूटी – घरेलू हिंसा का आरोप, 50 करोड़ मुआवजे की मांग

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। फिल्मों से दूर रह रहीं सेलिना एक ओर अपने भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली, को यूएई की जेल से बाहर लाने की कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं, वहीं अब उनकी 15 साल की शादी टूटने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

मंगलवार को जानकारी सामने आई कि सेलिना ने मुंबई की एक अदालत में अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही उन्होंने तलाक को लेकर पहला सार्वजनिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दर्द, टूटे रिश्तों और संघर्ष की बात कही।

“जिन वादों पर यकीन था, वो चुपचाप टूट गए”

इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट में सेलिना ने लिखा–

“जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया, जिन पर भरोसा था वो चले गए,
जिन वादों पर मुझे यकीन था वो चुपचाप टूट गए।
लेकिन तूफान मुझे डुबो नहीं पाया, उसने मुझे बचाया…”

उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह जीवन के सबसे कठिन समय में अकेले लड़ेंगी, वह भी बिना माता-पिता और सपोर्ट सिस्टम के।

“मैं सैनिक की बेटी हूं, हार नहीं मानूंगी”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा—

“क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी हूं।
मुझे सिखाया गया है कि जब दुनिया मुझे गिराना चाहे, तब मैं उठकर खड़ी हो जाऊं।
जब मेरा दिल टूट रहा हो, तब भी लड़ूं।
जब असंभव लगे, तब भी सर्वाइव करूं।”

सेलिना ने साफ किया कि उनकी प्राथमिकता अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना, बच्चों के प्यार और अपनी गरिमा की रक्षा करना है।

कोर्ट में मामला, 50 करोड़ मुआवजे की मांग

सूत्रों के अनुसार, सेलिना ने पति पीटर हाग से—

  • 50 करोड़ रुपए मुआवजे
  • 10 लाख रुपए मासिक भरण-पोषण
  • बच्चों की कस्टडी

की मांग की है।

बताया गया है कि फिलहाल सेलिना भारत में अकेली हैं, जबकि उनके बच्चे ऑस्ट्रिया में पिता के साथ रह रहे हैं। उनके वकील के मुताबिक, सेलिना को हर दिन केवल एक घंटे फोन पर बच्चों से बात करने की अनुमति है।

पति कौन हैं?

पीटर हाग—

  • ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन
  • दुबई और सिंगापुर के लीडिंग हॉस्पिटैलिटी ग्रुप्स से जुड़े
  • 2011 में सेलिना से शादी
  • 4 बच्चे, जिनमें से एक की दिल की समस्या के कारण मृत्यु

“कानूनी टीम ही ढाल बनी”

सेलिना ने पोस्ट के अंत में लिखा—

“मेरे सबसे बुरे समय में मेरी कानूनी टीम मेरी ढाल बन गई।
मामला कोर्ट में होने के कारण मैं इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।”

Leave a Reply