Saturday, December 20

धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर 4K वर्जन में रिलीज हो रही ‘शोले’, जय-वीरू की जोड़ी का एक और अध्याय खत्म

नई दिल्ली, 26 नवंबर: बॉलीवुड की कल्ट फिल्म ‘शोले’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। निर्देशक रमेश सिप्पी की यह फिल्म धर्मेंद्र के जन्मदिन के ठीक बाद, देशभर के 1500 स्क्रीन्स पर 4K वर्जन में री-रिलीज की जाएगी।

This slideshow requires JavaScript.

फिल्म में पर्दे पर एक बार फिर जय-वीरू की शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी। लेकिन असल जिंदगी में इस जोड़ी का अहम हिस्सा अब हमारे बीच नहीं रहा। बीते सोमवार, 24 नवंबर 2025 को, फिल्म में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। अब फिल्म के आइकॉनिक चार किरदारों में से सिर्फ अमिताभ बच्चन यानी ‘जय’ ही जीवित हैं।

शोले के दिग्गज किरदार और उनकी यादें

  • अमजद खान (गब्बर) – 27 जुलाई 1992 को दिल का दौरा पड़ने से निधन। उनके किरदार ने भारतीय सिनेमा में खलनायक की पहचान बदल दी।
  • संजीव कुमार (ठाकुर) – 6 नवंबर 1985 को निधन। उनके हर डायलॉग आज भी दर्शकों के जहन में जीवित हैं।
  • धर्मेंद्र (वीरू) – 24 नवंबर 2025 को अंतिम विदाई। वीरू का किरदार और उनका दमदार अभिनय हमेशा याद रहेगा।

फिल्म की कहानी में जय का किरदार दुश्मनों से लड़ते हुए वीरू का साथ छोड़ देता है। लेकिन असल जिंदगी में भी अब वीरू ने जय का साथ छोड़ दिया। यह दोस्ती और उनकी जोड़ी उन सभी के लिए मिसाल है, जिन्होंने खुद को जय-वीरू कहकर बुलाना पसंद किया।

‘शोले’ का 4K वर्जन
‘शोले’ को अब 2025 में 4K वर्जन के साथ दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म पहले भी कई बार री-रिलीज हो चुकी है –

  • 2004 में 70 मिमी रीस्टोर वर्जन
  • 2014 में 3D वर्जन
  • और अब 2025 में 4K वर्जन

फिल्म के सभी किरदार अमर हैं और जय-वीरू की दोस्ती हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगी।

Leave a Reply