Saturday, December 20

राम मंदिर शिखर पर धर्मध्वज फहरा, पीएम मोदी ने करोड़ों रामभक्तों को दी बधाई

अयोध्या: भव्‍य राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराए जाने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व के करोड़ों रामभक्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है।

This slideshow requires JavaScript.

पीएम मोदी ने कहा, “राम मंदिर के शिखर पर फहरा ये ध्वज सदियों से चले आ रहे सपनों का साकार स्वरूप है। यह केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण और राम मंदिर के उद्देश्य का प्रतीक है। यह दूर से ही रामजन्मभूमि का दर्शन कराएगा और युगों युगों तक प्रभु श्रीराम के संदेश को पूरे विश्व में फैलाएगा।”

सदियों की वेदना और संकल्प की सिद्धि:
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज सदियों के घाव भर रहे हैं और सदियों की वेदना विराम पा रही है। उन्होंने कहा कि यह धर्मध्वज रामभक्तों के संकल्प और भारत की सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।

पुरुषोत्तम श्रीराम का संदेश:
पीएम मोदी ने कहा, “जब भगवान राम वनवास गए तो वे युवराज राम थे, लेकिन जब लौटे तो मर्यादा पुरुषोत्तम बनकर लौटे। इसी तरह हमें भी अपने संस्कारों से पुरुषोत्तम बनने का प्रयास करना चाहिए। राम मंदिर से जुड़े हर वास्तुकार और योजनाकार का अभिनंदन और सभी दानवीरों को आभार।”

विकसित भारत का संकल्प:
पीएम मोदी ने आगे कहा, “सबके सहयोग से हमें 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करना होगा। हमें अपने अंदर राम को जगाना होगा, उनके चरित्र को आत्मसात करना होगा। आज से बड़ा अवसर इससे बेहतर और कोई नहीं हो सकता। आइए, हम संकल्प लें कि अपने भीतर राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।”

Leave a Reply