Friday, December 19

दिल्ली यूनिवर्सिटी में खुला देश का दूसरा Gen Z पोस्ट ऑफिस, युवाओं को मिलेगी फ्री वाई-फाई और पार्सल पैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने युवाओं को आधुनिक सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी परिसर में देश का दूसरा ‘Gen Z थीम आधारित पोस्ट ऑफिस’ शुरू कर दिया है। यह पहल उन शैक्षणिक संस्थानों के डाक घरों को नए स्वरूप में बदलने की मुहिम का हिस्सा है, जिन्हें भविष्य की जरूरतों और छात्रों की पसंद के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

युवा नजरिए से तैयार हुआ नया पोस्ट ऑफिस
नई पीढ़ी के अनुरूप डिजाइन किए गए इस पोस्ट ऑफिस को तैयार करने में मिरांडा हाउस एडवाइजरी फाइन आर्ट्स सोसाइटी की अहम भूमिका रही। दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स, फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई, पार्सल पैकिंग सर्विस और स्टूडेंट-फ्रेंडली काउंटर जैसी सुविधाएं इसे पूरी तरह से युवाओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार करती हैं। पोस्ट ऑफिस के इस नए रूप का उद्देश्य छात्रों और डाक सेवाओं के बीच की दूरी को कम करना है।

अगले साल तक 46 संस्थानों में होगा कायाकल्प
डाक विभाग की योजना के तहत जनवरी 2026 तक देश के 46 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के पोस्ट ऑफिस को इसी तरह आधुनिक रूप दिया जाएगा। इससे पहले विभाग आईआईटी दिल्ली के पोस्ट ऑफिस को भी Gen Z थीम के साथ री-लॉन्च कर चुका है।

स्टूडेंट्स को मिलेंगी खास छूट और अवसर
इस पहल के तहत छात्रों को स्पीड पोस्ट पर विशेष छूट जैसे लाभ भी मिलेंगे। साथ ही भारतीय डाक इन पोस्ट ऑफिसों को युवाओं के लिए सहभागिता का मंच भी बना रहा है, जिसमें छात्र डिज़ाइन के सह-निर्माता, ब्रांड एंबेसडर और सोशल मीडिया प्रमोशन में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।

सरकार का कहना है कि इस अभियान का लक्ष्य देश की युवा पीढ़ी को डाक सेवाओं से बेहतर तरीके से जोड़ना और सार्वजनिक सेवाओं को आधुनिक रूप में प्रस्तुत करना है। नए पोस्ट ऑफिस का यह स्वरूप न सिर्फ सुविधाओं से भरपूर है, बल्कि छात्रों के लिए अधिक सहज, आकर्षक और उपयोगी भी है।

Leave a Reply