Friday, December 19

चोरी की बाइक बेचकर रईसी दिखाने वाला गिरोह पकड़ा, 6 गर्लफ्रेंड बनाने वाला मास्टरमाइंड 10 साल बाद पुलिस के हाथ आया

कोरबा/रायपुर: कोरबा जिले में चोरी की बाइक बेचकर खुद को अमीर बताकर लड़कियों को फंसाने वाला गिरोह पुलिस ने धर दबोचा। मास्टरमाइंड जयसिंह पटेल (27) को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ 5 अन्य साथी और 3 बाइक खरीदार भी पकड़े गए हैं। आरोपियों के पास से कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

This slideshow requires JavaScript.

10 साल से गायब था मास्टरमाइंड

जयसिंह पटेल कोहड़िया का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से अपने घर से लापता था। परिवार वाले उसे मृत मान चुके थे। पुलिस ने खदान के पास जंगल में झोपड़ी में रहने वाले जयसिंह पर शक के आधार पर पूछताछ की, जिसमें उसने गिरोह का खुलासा किया।

दो साथियों के साथ मिलकर किया था गिरोह का निर्माण

जांच में पता चला कि जयसिंह ने दो सहयोगियों के साथ मिलकर यह गिरोह बनाया था। ये लोग अलग-अलग इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के बाद बाइक को विभिन्न खरीदारों को बेच दिया जाता था। चोरी की वारदातें दीपका खदान, कुसमुंडा थाना और सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में हुई थीं।

सावधानीपूर्वक करते थे वारदात की रेकी

पुलिस के मुताबिक, चोरी से पहले वे इलाके की रेकी करते थे। वारदात में कम से कम दो सहयोगी हमेशा शामिल रहते थे।

पूछताछ में खुलासे

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले की जांच SECL दीपका खदान से रोलर चोरी की शिकायत मिलने के बाद शुरू हुई थी।

पुलिस के सख्त रवैये के बाद ही जयसिंह ने अपना असली नाम और गिरोह की पहचान बताई। पिछले 10 सालों से वह खदान के आसपास जंगल में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा।

Leave a Reply