Friday, December 19

पति की मौत के कुछ देर बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम: मुजफ्फरपुर में साथ उठी दोनों की अर्थी, गांव में मातम

मुजफ्फरपुर, कटरा प्रखंड: प्रेम और साथ निभाने की मिसाल पेश करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के खंगूरा डीह पंचायत (वार्ड 10) में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पति की मौत के कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। जब दोनों की अर्थी एक साथ उठी तो पूरा गांव आंसुओं से भर उठा।

This slideshow requires JavaScript.

पहले पति की मौत, फिर सदमे में पत्नी भी चल बसी
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव के निवासी महेंद्र शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनकी घर पर मौत हो गई। इस सदमे से उनकी पत्नी पूरी तरह टूट गईं। वे बार-बार बेहोश हो रही थीं और पति के शव से लिपटकर रोती जा रही थीं।
कुछ मिनट बाद उनकी भी तबीयत बिगड़ी और बेसुध होकर गिर पड़ीं। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने ही वाले थे कि उन्होंने भी अंतिम सांस ले ली।

प्रेम और वियोग की अनोखी मिसाल
पति-पत्नी की लगभग एक साथ हुई मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। ग्रामीण बताते हैं कि दोनों में गहरा अपनापन और प्रेम था। गांव के बुजुर्ग कहते हैं, “शायद ईश्वर भी इन्हें अलग नहीं देख पाए।”

एक साथ उठी अर्थी, एक साथ जली चिता
दुख से भरे माहौल में गांव के लोगों ने दोनों की संयुक्त अंतिम यात्रा निकाली। गाजे-बाजे के बीच पति-पत्नी की चिताएं भी साथ ही जलाई गईं—उसी अग्नि को साक्षी मानकर उन्होंने साथ निभाने की कस्म खाई थी और उसी अग्नि ने उन्हें एक साथ विदा भी कर दिया।

गांव की यादों में हमेशा जीवित रहेगी यह कहानी
कागज़ों में भले दो अलग-अलग मौतें दर्ज हों, पर खंगूरा डीह पंचायत के लोगों की स्मृतियों में यह घटना हमेशा अटूट प्रेम और साथ की कहानी बनकर दर्ज रहेगी।

Leave a Reply