Saturday, December 20

‘ऐसा लगा जैसे मिसाइल गिरी हो’ : दिल्ली धमाके से 40 कदम दूर था हापुड़ का दंपती, भूल नहीं पा रहे खौफनाक मंजर

हापुड़/दिल्ली: दिल्ली के लालकिले के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस जानलेवा विस्फोट में कई लोग मारे गए और अनेक घायल हुए। लेकिन हापुड़ के सर्राफ व्यवसायी पुष्कर अग्रवाल और उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए। घटना स्थल से मात्र 40 कदम की दूरी पर मौजूद यह दंपती अब भी उस खौफनाक मंजर को याद कर कांप उठता है।

This slideshow requires JavaScript.

पुष्कर ने बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान लेने गए थे। अपनी कार ओमेक्स मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी कर बाजार में घूम रहे थे कि अचानक जोरदार धमाका हुआ। आवाज इतनी भयंकर थी कि एक पल को लगा मानो आसमान से कोई मिसाइल गिर गई हो।

धमाके के कुछ ही क्षणों में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, दुकानों के शटर गिर गए और हवा में धुआं व बारूद की तीव्र गंध फैल गई। पुष्कर ने बताया कि उनके पास ही किसी व्यक्ति का अंग गिरा। चीख-पुकार, घायल लोगों की कराह और बिखरे सामान के बीच सबकुछ ठहर-सा गया।

दंपती ने किसी तरह वहां से निकलकर सुरक्षित स्थान पर शरण ली। हापुड़ स्थित उनके परिवार को जब इस ब्लास्ट की खबर मिली, तो पूरे घर में हड़कंप मच गया। लगातार फोन करने के बाद पुष्कर और पूजा से संपर्क होने पर ही परिवार को राहत मिली।

पूजा अग्रवाल ने बताया, “वो कुछ पल जिंदगी के सबसे डरावने थे। ऐसा लगा जैसे धरती फट गई हो। हर तरफ धुआं, भगदड़ और लोगों की चीखें थीं। हमें विश्वास नहीं हो रहा था कि हम जिंदा हैं। अब भी आंखें बंद करते ही वही भयानक दृश्य सामने आ जाता है।”

परिजनों ने बताया कि पुष्कर और पूजा का सुरक्षित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं। पूरे मोहल्ले में जैसे ही यह खबर पहुंची, सभी ने भगवान का धन्यवाद किया। यह हादसा दिल्ली में तो दहशत फैलाने वाला था, वहीं हापुड़ में भी चिंता और भय का माहौल बन गया।

Leave a Reply