Friday, December 19

शादी के चार दिन बाद काम पर लौटीं सामंथा रुथ प्रभु, शेयर की सेट से पहली तस्वीर

मुंबई। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को राज निदिमोरु के साथ शादी की थी। शादी के केवल चार दिन बाद ही सामंथा ने अपने काम पर वापसी कर ली और अपनी नई फिल्म ‘Ma Inti Bangaram’ की शूटिंग शुरू कर दी।

This slideshow requires JavaScript.

सेट से शेयर की तस्वीर

सामंथा ने शुक्रवार, 5 दिसंबर को सेट से वैनिटी वैन में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीर में वह मेकअप चेयर पर बैठी डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी और मेकअप आर्टिस्ट अवनी रंभिया से बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस दौरान सामंथा ने कैजुअल टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी, लेकिन उनके हाथों और पैरों पर दुल्हन वाली मेहंदी साफ दिखाई दे रही थी। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “लेट्स गो।”

सामंथा हनीमून पर केवल एक दिन के लिए गई थीं। उन्होंने बताया था कि बाद में ज्यादा समय के लिए हनीमून प्लान करेंगी, लेकिन शूटिंग के कारण अभी उन्हें जल्दी लौटना पड़ा।

भूत शुद्धि विवाह से हुई शादी

सामंथा और राज की शादी ‘भूत शुद्धि विवाह’ की प्राचीन योगिक परंपरा के अनुसार हुई। इस रस्म में शरीर के पांच तत्वों का शुद्धिकरण किया जाता है। शादी की तस्वीरें सामंथा ने सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस के साथ खुशखबरी भी दी।

सामंथा और राज की पर्सनल लाइफ

सामंथा और राज की यह दूसरी शादी है। पहले सामंथा ने नागा चैतन्य से शादी की थी, जो 2021 में तलाक में बदल गई। राज निदिमोरु की पहले शादी शालमली डे से थी, लेकिन 2022 में उनका अलगाव हो गया।

सामंथा रुथ प्रभु की इस पेशेवर वापसी ने उनके फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है। अब सभी को बेसब्री से इंतजार है कि उनकी नई फिल्म ‘Ma Inti Bangaram’ में वह किस तरह की शानदार परफॉर्मेंस देती हैं।

Leave a Reply