गजरौला में ‘रहने पर अड़ी महिला’ का मामला गरमाया: शादीशुदा पुजारी के साथ रहने की जिद पर बुलाई गई पंचायत भी बेनतीजा
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में शादीशुदा मंदिर पुजारी और एक महिला के बीच चल रहे कथित रिश्ते ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। कई दिनों से चल रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई, लेकिन घंटों चली पंचायत भी किसी समाधान पर नहीं पहुंच सकी। महिला किसी भी हालत में पुजारी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
क्या है पूरा मामला?
गजरौला के एक मंदिर के विवाहित पुजारी पर आरोप है कि वह लंबे समय से एक अन्य महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था। महिला का दावा है कि—
पुजारी ने उससे शादी का वादा किया था,
उसके साथ पत्नी जैसा व्यवहार करता था,
यहां तक कि उसके बच्चे के आधार कार्ड में पिता के नाम पर पुजारी ने ही अपना नाम दर्ज कराया था।
महिला का कहना है कि पुजारी की पत्नी को इस संबंध की जानकारी थी और काफी ...









