ग्वालियर में बिशप निवास पर छापा: बच्चों के धर्मांतरण की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में खुला सच
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बिशप निवास परिसर में धर्मांतरण की आशंका की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने बुधवार को छापा मारा। बड़ागांव क्षेत्र स्थित ईसाई सेंटर से 26 बच्चे पाए गए, जो अलग-अलग राज्यों से आकर धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के नेता मौके पर पहुंच गए और धर्मांतरण की आशंका जताई। हालांकि जांच के बाद ईसाई संगठन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
जानकारी के मुताबिक, बिशप निवास परिसर में चल रहे इस सेंटर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और केरल से आए बच्चे रहकर अध्ययन कर रहे थे। ये सभी बच्चे धार्मिक और आध्यात्मिक प्रशिक्षण ले रहे थे। सेंटर का संचालन एक मिशनरी संगठन द्वारा किया जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और बच्चों से पूछताछ की। साथ ही प्र...









