महाराष्ट्र में 13 साल की छात्रा ने स्कूल से लगाई छलांग, अस्पताल में मौत
जालना: दिल्ली, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विद्यार्थियों के सुसाइड की घटनाओं के बाद अब महाराष्ट्र के जालना से एक दुखद खबर सामने आई है। यहाँ एक 13 साल की छात्रा ने अपने स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी। यह घटना जालना के एक गुजराती विद्यालय में हुई।
डॉक्टर नहीं बचा पाए जान
घटना सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, कक्षा 7 की छात्रा गंभीर हालत में अस्पताल ले जाई गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय स्कूल में छात्र-छात्राओं और स्टाफ के साथ-साथ आसपास के लोग भी दहशत में थे।
सदर पुलिस इंस्पेक्टर संदीप भारती ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू की गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज की होगी पड़ताल
पुलिस ने कहा कि मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। स्कूल अधिकारियों, छात्राओं और छात...









