Friday, December 19

बड़े राजनीतिक घराने की बहू दिव्या गहलोत का दर्द: 4 साल की बेटी से नहीं मिल सकी, दहेज और घरेलू हिंसा के आरोप


मध्यप्रदेश के बड़े राजनीतिक घराने गहलोत परिवार में बहू दिव्या गहलोत ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। दिव्या ने रतलाम जिले के एसपी अमित कुमार को शिकायत देकर पति देवेंद्र गहलोत, ससुर जितेंद्र गहलोत, दादी अनीता गहलोत और देवर विशाल गहलोत पर आरोप लगाए।

This slideshow requires JavaScript.

दिव्या ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही पति शराब और नशे के आदि होकर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि 50 लाख रुपये की डिमांड की गई। दिव्या का कहना है कि इस साल 26 जनवरी को पति ने उसे नागदा स्थित घर की छत से धक्का दिया, जिसके बाद इंदौर के अस्पताल में उसका इलाज हुआ।

सबसे दर्दनाक आरोप यह है कि दिव्या को 4 साल की बेटी द्रुवांशी से मिलने नहीं दिया जा रहा। 26 नवंबर को जब दिव्या बेटी से मिलने नागदा गई, तो उसे ससुराल में एंट्री नहीं मिली। बेटी के स्कूल जाने पर भी वह उसे देख नहीं पाई। फिलहाल दिव्या अपने माता-पिता के पास रतलाम में रह रही है।

गहलोत परिवार पिछले 45 साल से राजनीति में सक्रिय है। थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा और लोकसभा में कई बार सांसद के रूप में कार्य किया है और दलित नेतृत्व के रूप में जाने जाते हैं। दिव्या ने एसपी को अपनी मेडिकल रिपोर्ट और एक्सरे भी सौंपे हैं। पुलिस ने शिकायत की पुष्टि की है और मामले की जांच उज्जैन जिले में की जाएगी।

परिवार की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply