Friday, December 19

मिस यूनिवर्स 2025 में हरियाणा की बेटी साइना नेहवाल ने रचा इतिहास, जज बनकर ग्लैमरस लुक में छाईं

नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हो गया। मैक्सिको की फातिमा बॉश ने विश्व सुंदरी का ताज अपने नाम किया। भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 30 में रहकर बाहर हो गईं। लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत की दूसरी बेटी, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इतिहास रच दिया।

This slideshow requires JavaScript.

साइना ने इस बार फिनाले में हिस्सा लेकर मिस यूनिवर्स को जज किया और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जज का पद संभाला। इससे पहले 1992 में भारत के विजय अमृतराज ने पुरुष खिलाड़ियों के रूप में जजिंग की थी।

फिनाले के दौरान साइना ने साहिल कोचर का डिजाइनर बॉल गाउन पहना, जिसमें रेड और वाइट कलर का कॉम्बिनेशन था। ऑर्गेंजा फैब्रिक और हाथ से किए गए पर्ल वर्क ने उनके लुक को और शानदार बना दिया। गाउन का बॉडी हगिंग टॉप उनके फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट करता नजर आया, जबकि फ्लेयर्ड स्कर्ट प्रिंसेस जैसी वाइब दे रही थी।

साइना ने गले में वाइट पर्ल चोकर नेकपीस, हाथ में सिल्वर बैंगल और अंगूठी पहनकर अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा। उनकी तस्वीरों में प्यारी मुस्कान और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था।

साइना ने न सिर्फ अपने लुक से सबका ध्यान खींचा, बल्कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जज बनकर इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनकर भारतीय खेल और ग्लैमर जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। सोशल मीडिया पर भी उनके इस स्टाइलिश और देसी लुक की खूब तारीफ हो रही है।

Leave a Reply