Friday, December 19

ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर को बस स्टैंड छोड़ते समय ऑटो वाले अंकल का दिल छू लेने वाला अंदाज, जीवन पर कही गहरी बात

प्रखर पांडे, नवभारत टाइम्स:

This slideshow requires JavaScript.

भारत घूमने आए एक ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर की बस पकड़ने के दौरान हुई एक छोटी सी मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह मुलाकात उस ऑटो चालक अंकल से हुई, जिसने अपनी सहज और दिल को छू लेने वाली बातों से विदेशी पर्यटक का मन मोह लिया।

ऑस्ट्रेलिया कनेक्शन बताते ही विदेशी हुआ चौंक

व्लॉगर बस स्टैंड तक जाने के लिए ऑटो लेता है। रास्ते में जब उसकी बातचीत ऑटो वाले अंकल से होती है, तो वह चौंक जाता है। अंकल उसे पहचान लेते हैं कि वह ऑस्ट्रेलियाई है। इसके साथ ही अंकल उसे बताते हैं कि वे पहले मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में शेफ के रूप में काम कर चुके हैं।

जीवन सिर्फ पैसा नहीं है

बातचीत में व्लॉगर ने पूछा कि क्या अंकल ने कभी कोई बिजनेस किया। इस पर अंकल ने सरलता से कहा,
“मैं कोई बिजनेस नहीं करता, मैं आम आदमी हूं। पैसा जीवन जीने के लिए जरूरी है, लेकिन जीवन सिर्फ पैसा नहीं है।”

विदेशी को चाय पर लेकर गए अंकल

अंकल ने व्लॉगर को शहर की बेस्ट चाय पर ले जाकर अपनी दोस्ताना भावनाएँ जताईं। चाय पीने के बाद उन्हें बस तक छोड़ते हुए व्लॉगर ने 100 और 200 रुपये की नोट्स देने की कोशिश की। यह लगभग 1 मिनट की क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार

इंस्टाग्राम पर @india_flipside ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसे यूट्यूब व्लॉगर willstrolls ने भी अपलोड किया। अब तक यह वीडियो 31 लाख से अधिक व्यूज और 1 हजार से ज्यादा कमेंट्स पा चुका है। यूजर्स ने लिखा:

  • “अंकल जैसे लोग ही भारत का नाम ग्लोबल पर ऊंचा कर सकते हैं।”
  • “दिन की शुरुआत के लिए दिल को छू लेने वाला वीडियो।”
  • “अंकल ने पूरे देश को गर्व महसूस करवाया।”

यह कहानी दर्शाती है कि साधारण जीवन जीने वाला आम आदमी भी अपने व्यवहार और सोच से लोगों के दिल में गहरी छाप छोड़ सकता है।

Leave a Reply